संयुक्त अरब अमीरात में Nafis Emirati Talent Competitiveness Council के तहत Al Ain में 1,700 पदों पर नौकरी निकाली जाएगी। बताया गया है कि सेंट्रल बैंक के द्वारा मिलकर इस पहल की शुरुआत की गई है ताकि युवाओं को नौकरी के नए अवसर प्रदान किया जा सके। Sheikh Hazza bin Zayed Al Nahyan के निर्देश पर इस पहल को लॉन्च किया गया है।
Emiratisation agenda को नई दिशा देने के लिए शुरू की गई है यह पहल
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि Emiratisation agenda को नई दिशा देने के लिए इस पहल की शुरुआत की गई है। इसके तहत अमीराती जॉब सीकर को ट्रेनिंग प्रोग्राम भी दिया जायेगा। Nafis initiative ने यूएई सेंट्रल बैंक के साथ मिलकर फाइनेंसिंग और बैंकिंग इंडस्ट्री में युवाओं के लिए नया ऑफर लेकर हाजिर है।
इस पहल के तहत पहले चरण में 2026 तक युवाओं के लिए करीब 17 00 नौकरी के अवसर प्रदान किए जाएंगे। Emirates NBD, Abu Dhabi Islamic Bank, First Abu Dhabi Bank, Abu Dhabi Commercial Bank, और HSBC के साथ मिलकर युवाओं को नौकरी दी जाएगी।