नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कांट्रैक्चुअल बेस (संविदा) पर नौकरी की वैकेंसी की घोषणा की है। ऐसे में नौकरी की इच्छुक उम्मीदवारी के लिए एक राहत भरी खबर है जिसमें अपनी योग्यता के हिसाब से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा, वित्त और मानव संसाधन क्षेत्रों में वैकेंसी निकाली गई है। इसमें इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, पोस्ट और लॉ ग्रेजुएट के इच्छुक उम्मीदवार कर सकते हैं।
क्या होनी चाहिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता?
बताते चलें कि आवेदक की शैक्षणिक योग्यता बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक), मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एमटेक), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए), मास्टर ऑफ साइंस (एमएससी) कंप्यूटर साइंस, बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (एलएलबी) और मास्टर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ (एलएलएम) होनी चाहिए। आवेदक की न्यूनतम अंक 60 फीसदी होनी चाहिए।
जिन्होंने यूनिवर्सिटी और रिसर्च इंस्टीट्यूट्स में 2 साल के अनुभव लिया है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। एनटीए के द्वारा इंजीनियरिंग, मेडिकल और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस का एग्जाम लिया जाता है।
कब है आवेदन की आखिरी तारीख?
आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।