बहरीन में एक व्यक्ति को फ्रॉड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों के द्वारा बताया गया है किसी व्यक्ति को 12 वर्ष जेल की सजा सुनाई गई है क्योंकि इस पर इंश्योरेंस के नाम पर फ्रॉड करने का आरोप लगा है। आरोपी ने Social Insurance Organisation (SIO) से करीब BD109,000 का फ्रॉड किया है।
अपने पिता के नाम पर कंपनी का दिया झूठा हवाला
दरअसल उस व्यक्ति ने इस इंश्योरेंस के लिए एक जबरदस्त कहानी बनाई। उसने कहा कि उसके पिता की एक कंपनी है जिसमें कई लोग काम करते हैं। फिर उसने उन लोगों से रेजिग्नेशन के नाम पर social insurance payouts की मांग कर दी। जिसके बाद सारा पैसा उसी व्यक्ति को मिल गया।
लेकिन फिर बाद में उस व्यक्ति की सच्चाई पता चली जिसके बाद जांच शुरू की गई। फिर Anti-Corruption Crimes Directorate ने General Directorate of Anti-Corruption and Economic and Electronic Security और Financial Intelligence National Centre के साथ मिलकर यह पता लगाया कि गलत तरीके से पैसा लिया है। आरोपी पर BD100,000 का जुर्माना भी लगाया गया है।