यात्रियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए गुरुवार को Air India Express के द्वारा फ्लाइट ऑपरेशन में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। एयरलाइन के द्वारा बताया गया है कि कर्नाटक से इस विंटर फ्लाइट ऑपरेशन में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी। इस विंटर बेंगलुरु से दो नए डायरेक्ट रूट पर संचालन शुरू किया जाएगा।
प्रवासियों के लिए दम्माम और अबू धाबी रूट रहा है सहायक
जल्द ही बेंगलुरु से दो नए रूट पर विमान का संचालन शुरू किया जाएगा जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। बताया गया है कि बैंगलोर से अमृतसर के लिए घरेलू सेवा और बैंगलोर से दम्माम के लिए अंतरराष्ट्रीय सेवा शुरू किया जाएगा।
कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
बताते चलें कि इन घरेलू रूट पर विमानों का संचालन 27 दिसंबर 2024 से शुरू किया जाएगा जिसमें बैंगलोर टू अमृतसर के बीच यात्रियों को चार साप्ताहिक विमानों की सेवा दी जाएगी। वहीं बेंगलुरु और दम्माम के लिए यात्रियों को तीन साप्ताहिक विमान की सेवा दी जाएगी जिसका संचालन 1 जनवरी 2025 से की जाएगी।