अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर एक कपल को गिरफ्तार किया गया है जिनके द्वारा घड़ी की तस्करी की कोशिश की जा रही थी। दरअसल जिस घड़ी के साथ यह आरोपी ट्रैवल कर रहे थे वो कोई मामूली घड़ी नहीं थी बल्कि उस घड़ी की कीमत करोड़ों में है।
गुजरात के रहने वाले हैं दोनों पति-पत्नी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि पति पत्नी गुजरात के रहने वाले हैं और दुबई से आ रहे थे। दुबई से आई महिला के पास जब घड़ी देखा गया तो पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसके पति ने वह घड़ी गिफ्ट की है। उसका पति दूसरे विमान से आ रहा था।
पति को गिरफ्तार कर शुरू की गई जांच
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि एयरपोर्ट पर उतरते ही महिला के पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की गई। पहले उन्होंने बताया कि इसकी कीमत 1,000 रुपए है। उनके पास इसका कोई बिल नहीं था। बाद में उसने बताया कि वह घड़ी की तस्करी करते हैं और उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।