Bihar Government Job Vacancy बिहार में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कई पदों पर युवाओं के लिए नौकरी की वैकेंसी निकाली गई है। स्वास्थ्य विभाग में 40 हजार से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है।
किन पदों पर निकाली गई है वैकेंसी?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एएनएम, डॉक्टर और फार्मासिस्ट आदि के पदों पर युवाओं की भर्ती कराई जाएगी। कहा गया है कि 15.89 हजार पर ANM की नियुक्ति, 5000 डॉक्टर्स और 3 हजार से अधिक फार्मास्टि समेत कई अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां युवाओं की भर्ती कराई जाएगी।
शहरी क्षेत्र के रहने वाले स्लम एरिया के लोगों के लिए भी किया जायेगा काम
इस बात की जानकारी दी गई है कि इसके तहत शहरी क्षेत्र के रहने वाले स्लम एरिया के लोगों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए कार्ययोजना भी तैयार की जाएगी ताकि इस दिशा में उनके लिए बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।
https://x.com/NitishCares/status/1871426966907244813?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1871426966907244813%7Ctwgr%5E41b857fb28820e6a78da6df2e27152b614d077cf%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news24online.com%2Fstate%2Fbihar%2Fbihar-health-department-will-be-recruitments-40000-for-many-posts-sarkari-naukri-govt-jobs%2F1002868%2F