Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y29 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर अपना स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आसानी से इस आर्डर कर घर मंगा सकते हैं। यह स्मार्टफोन SGS certification के साथ military-grade shock resistance को सपोर्ट करता है।
क्या है Vivo Y29 5G स्मार्टफोन की कीमत?
इस Vivo Y29 5G स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत 13,999 रुपए है। वहीं 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+128GB, और 8GB+256GB की कीमत INR 13,999 से लेकर INR 18,999 के बीच रखी गई है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 processor से लैस है। इसमें 44W का FlashCharge दिया गया है। इसमें 1000 nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz refresh rate LCD display दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50MP का rear कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Glacier Blue, Titanium Gold, और Diamond Black जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।