बिहार में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। श्रम संसाधन विभाग के द्वारा अलग अलग स्थानों पर रोजगार कैंप लगाकर युवाओं को नौकरी दी जा रही है। इसके जरिए युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी प्रदान की जा रही है। इस बार रोगजर मेले का आयोजन बेगूसराय में किया जा रहा है। इसके जरिए युवाओं को बैंकिंग सेक्टर में नौकरी दी जाएगी।
बेगूसराय में किस दिन लगाया जाएगा रोजगार मेला?
बताते चलें कि युवाओं के लिए बेगूसराय में रोजगार मेले का आयोजन 27 दिसंबर को किया जाएगा। यह जॉब कैंप भारत फाइनेंस इंक्लूसन लिमिटेड के द्वारा लगाया जाएगा। इसमें युवाओं को संगम मैनेजर के पोस्ट पर नौकरी प्रदान की जाएगी। ध्यान रखें कि आवेदक का मैट्रिक पास होना आवश्यक है। आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्हें मेडिकल इंश्योरेंस, एक्सीडेंटल डेट इंश्योरेंस आदि की सुविधा भी दी जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी?
बताते चलें कि चुने जाने के बाद उम्मीदवार को उनके घर के 20 से 250 किमी के अंदर ही नौकरी दी जाएगी। नौकरी में शुरुवाती वेतन 13725 रुपए होगा। कैंप का आयोजन सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक किया जाएगा। उम्मीदवार को अपने साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि को लेकर पहुंचना चाहिए।