युवाओं के पास बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में इंटर्नशिप का सुनहरा मौका है। दरअसल सर्वपल्ली राधाकृष्णन (एसआरके) इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए ऑफलाइन आवेदन शुरू दिया गया है जिसमें आवेदन कर आसानी से इंटर्नशिप प्राप्त की जा सकती है। बीएचयू के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग समेत पांच विभागों में इंटर्नशिप कराई जाएगी।
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
SRK इंटर्नशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार 2 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन के बाद चयन प्रक्रिया होगी जिसके आधार पर ही इंटर्नशिप दी जाएगी। चयन के लिए 13 से 16 जनवरी तक इंटरव्यू लिया जाएगा। इस इंटर्नशिप के जरिए युवाओं को मीडिया और कम्युनिकेशन, आईटी स्किल, हिंदी भाषा और चित्रकला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। 20 हज़ार तक की स्टाइपेंड दी जाएगी।
इस बात का ध्यान रखें कि इस इंटर्नशिप के लिए सिर्फ वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने अपने पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री बीएचयू से प्राप्त किया है। अपने क्षेत्र में मास्टर्स कंप्लीट करने वाले छात्रों को ही इस इंटर्नशिप में आवेदन की अनुमति होगी।