गुरुवार को वैक्सीन भेजी जाएगी
Bangladesh, Nepal और Maldives को कोरोना वैक्सीन देने के बाद अब भारत Bahrain और Sri Lanka को भी कोरोना वैक्सीन देने वाला है। गुरुवार को वैक्सीन भेजी जाएगी। Vaccine Maitri initiative के तहत श्रीलंका को 50,400 doses और Bahrain को 10,800 doses दिए जाएंगे।
मुंबई के Serum Institute of India (SII) के द्वारा बनाया गया है Covishield vaccine
बता दें कि यह Covishield vaccine मुंबई के Serum Institute of India (SII) के द्वारा बनाया गया है। Neighbourhood First policy के तहत भारत ने पहले ही Bhutan, Maldives, Nepal, Myanmar, Sri Lanka, Afghanistan और Bangladesh को वैक्सीन दे दिया है।