दिव्यांग जनों को नौकरी तलाशने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। उनकी इस समस्या को कम करने के लिए बेतिया में इलमराम चौक के कुम्हारपट्टी मुहल्ले में नौकरी दी जा रही है। दरअसल ज़िला नियोजनालय की तरफ से दिव्यांग जनों के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जॉब कैंप जाने से पहले NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी
बताते चले कि इस रोजगार मेले का आयोजन 8 जनवरी को किया जा रहा है। जो भी उम्मीदवार इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले हैं उन्हें NCS पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा। मदर लालपरी गुप्ता हैंडिकैप्ड फाउंडेशन के प्रांगण में इस जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। उम्मीदवारों का कार्यस्थल पश्चिम चम्पारण जिले में ही होगा।
कितनी मिलेगी सैलरी?
बताया गया है कि चुने जाने के बाद आवेदकों को 10000 से 15000 रुपये प्रतिमाह की सैलरी दी जाएगी। 11:00 बजे दिन से शाम 4:00 बजे तक तय स्थान पर पहुंचकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। कुल-10 अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। आवेदकों को अपने साथ एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स, पासपोर्ट साइज फोटो आदि लेकर तय स्थान पर पहुंचना होगा।