संयुक्त अरब अमीरात में निवासियों के लिए एक अहम जानकारी दी गई है जिसमें बताया गया है कि 7 जनवरी से उन्हें ड्रोन के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है। Ministry of Interior के अनुसार निवासियों के ड्रोन इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई गई थी लेकिन अब इसे आंशिक तौर पर हटा लिया गया है।
नियमों का पालन करते हुए करना होगा इस्तेमाल
बताते चलें कि General Civil Aviation Authority (GCAA) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इसके लिए सेफ्टी कंडीशन को पूरा करना जरूरी होगा। वहीं NCEMA के द्वारा एक यूनिफाइड नेशनल प्लेटफार्म भी लॉन्च किया जाएगा जिसकी मदद से ड्रोन के इस्तेमाल पर नजर रखी जा सकेगी। लोगों पर लगाए गए इस पाबंदी को हटाया जा रहा है ताकि दूसरों को कोई परेशानी न हो।
दी गई है पूरी गाइडलाइन
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि इस संबंध में UAE Drones app और official government website drones.gov.ae पर सभी गाइडलाईन और रिक्वायरमेंट को देख लें। “We the UAE 2031” vision के तहत यह फैसला लिया गया है।