26 जनवरी से नए राशन कार्ड को बांटना शुरू कर दिया जाएगा। तेलंगाना में इस बात की घोषणा की गई है। State Transport and Backward Classes Welfare Minister Ponnam Prabhakar के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि 16 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक वेरिफिकेशन भीम की जाएगी।
26 जनवरी को जारी किया जाएगा नया राशन कार्ड
राशन कार्ड धारकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए 26 तारीख से नया राशन कार्ड जारी करना शुरू कर दिया जाएगा। यह भी कहा गया है कि जो भी परिवार जिले से हैदराबाद के दूसरे स्थानों पर माइग्रेट कर चुके हैं उन्हें भी इसका लाभ दिया जायेगा। उन्हें भी राशन कार्ड दिया जाएगा और उन्हें अनाज मिल सकेगा।
यह साफ-साफ कहा गया है कि जरूरतमंदों की मदद के लिए हर तरह से सुविधा प्रदान की जाएगी। 26 जनवरी को नया ration cards और Indiramma houses का सैंक्शन भी किया जाएगा। इसी दिन Rythu Bharosa को भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि 10 जनवरी को Indiramma Atmiya Bharosa का लिस्ट जारी किया गया था।