आम आदमी के लिए सड़कों पर निकलने का मतलब होता है पेट्रोल का खर्चा, गाड़ी का किराया या अपना गाड़ी है तो उसका EMI. इन सब के बावजूद जब सड़कों पर लोग सफर कर रहे होते हैं तो उनके लिए सबसे बड़ा खर्चा आता है आने वाले टोल टैक्स का. लेकिन लोगों के लिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्टार्ट टोल प्लाजा को लोगों के सेवाओं के लिए टोल फ्री कर दिया है.
देश में 13 जनवरी को काफी धूमधाम से महाकुंभ की शुरुआत की गई है और इस महाकुंभ के ओर जाने वाले कई रास्ते टोल्ड है. लेकिन महाकुंभ तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या ना रहे इसके लिए टोल टैक्स पर नई व्यवस्था जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश में कुंभ मेले के दौरान इन प्रमुख साथ टोल प्लाजा पर निजी वाहनों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा हालांकि भारी वाहन जैसे ट्रक और बस इत्यादि तथा कमर्शियल वाहनों पर टोल टैक्स यथावत लागू रहेगा.
- चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा।
- रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल प्लाजा।
- मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल प्लाजा।
- वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल प्लाजा।
- कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल प्लाजा।
- लखनऊ मार्ग पर अंधियारी टोल प्लाजा।
- अयोध्या मार्ग पर मऊआइमा टोल प्लाजा।
इस रूट पर किसी भी प्रकार से निजी वाहन चालकों का टोल नहीं लिया जाएगा। प्राइवेट गाड़ी से जाने वालों के लिए फास्टैग या कैश किसी से पैसे नहीं लिए जाएँगे।