अब मोबाईल सिम खरीदने के नियमों में बदलाव किया गया है। मोबाइल सिम खरीदना पहले की तरह आसान काम नहीं रह जाएगा। प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) ने Telecom डिपार्टमेंट (DoT) को नया निर्देश जारी कर दिया है। दरअसल बड़ी संख्या में आरोपी फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाईल सिम प्राप्त कर लेते हैं और अपराध दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहा है।
आधार के माध्यम से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी होगा
पहले जहां लोग नया सिम प्राप्त करने के लिए वोटर आईडी कार्ड या पासपोर्ट का इस्तेमाल कर सकते थे वहीं अब नया सिम लेने के लिए आधार के माध्यम से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया जाएगा। इसकी मदद से दुकानदारों पर भी सख्ती होगी और वह भी नियम का पालन करने के बाद ही सिम ग्राहकों को दे सकेंगे।
Biometric verification के आधार पर ही सिम कार्ड जारी किया जाएगा और इस मामले में लापरवाही करने वाली रिटेल विक्रेताओं पर भी कार्यवाही की जाएगी। बढ़ते साइबर अपराध पर काबू पाने के लिए यह कदम काफी जरूरी है।