IndiGo Airlines (6E) ने इस बात की जानकारी दी है कि सऊदी के मदीना के लिए जल्द ही Flights का संचालन शुरू किया जाएगा। विमानों का संचालन Hyderabad (HYD) से Madinah (MED) के लिए किया जाएगा।
कब से शुरू किया जाएगा संचालन?
एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार विमान का संचालन 20 फरवरी 2025 से किया जाएगा। इससे पहले Jeddah (JED), Riyadh (RUH), और Dammam (DMM) के लिए विमानों का संचालन किया जा रहा है। 20 फरवरी से मदीना के लिए 3 साप्ताहिक विमान का संचालन की सुविधा दी जाएगी।
क्या होगी टाईमिंग?
टाईमिंग की बात करें तो Flight 6E57 हैदराबाद से 07:35 pm IST में प्रस्थान करेगी। मदीना में फ्लाइट 11:45 pm लोकल टाईम में पहुंचेगी। यानी कि इस यात्रा में विमान को कुल 6 घंटे और 40 मिनट का समय लगेगा। रिटर्न की बात करें तो 6E58 फ्लाइट मदीना से लोकल टाईम 12:45 am में प्रस्थान करेगी और हैदराबाद 08:10 am IST में पहुंचेगी।