Realme ने अपने लेटेस्ट 14 Pro 5G series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसमें Realme 14 Pro 5G और Realme 14 Pro+ 5G शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन की फ्री बुकिंग शुरू हो गई है और इन स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट, रीयल मी और रिटेल आउटलेट पर पर 23 जनवरी से सेल शुरू कर दिया जाएगा।
Realme 14 Pro 5G : इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह MediaTek Dimensity 7300 Energy 5G chipset से लैस है। इसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। 120Hz refresh rate और 4,500 nits की पीक ब्राइटनेस और 6.77-inch AMOLED डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें 50MP Sony IMX882 रियर सेंसर, 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 14 Pro+ 5G : यह स्मार्टफोन Qualcomm’s Snapdragon 7s Gen 3 chipset से लैस है। इसमें 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। 1.5K resolution, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,500 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। Snapdragon 7s Gen 3 chipset प्रोसेसर से लैस है। 50MP Sony IMX896 primary sensor और 32MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है
क्या है इसकी कीमत?
Realme 14 Pro 5G के कीमत की बात करें तो 8GB+128GB variant की कीमत ₹24,999 है, 8GB+128GB variant की कीमत ₹29,999 और 8GB+256GB model की कीमत ₹31,999 वहीं 12GB+256GB वर्जन की कीमत ₹34,999 है।