भारत में Samsung Galaxy S25 series पर सेल आज से शुरू हो गया है। इस सीरीज में the Galaxy S25, Galaxy S25+, और the Galaxy S25 Ultra शामिल हैं जिसपर ग्राहकों को छूट मिलेगी। अगर आप सेल में नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आसानी से इसे खरीद सकते हैं।

क्या है इस Samsung Galaxy S25 series की कीमत और कितनी मिल रही है छूट?
बताते चलें कि इस स्मार्टफोन की शुरुवाती कीमत Rs. 80,999 है जो कि 12GB+256GB variant पर मिल रही है। वहीं Galaxy S25+’s 256GB variant की कीमत Rs. 99,999, है। इसके बाद 512GB variant की कीमत Rs. 1,11,999 है जिसके बाद इसपर छूट मिल रही है। इसे Titanium Silverblue, Titanium Gray, Titanium Black, और Titanium Whitesilver कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।
अगर कोई व्यक्ति एक्सचेंज ऑफर में खरीदने की कोशिश करता है तो पुराने डिवाइस के बदलने पर 9 हज़ार रुपए तक की छूट मिल जायेगी। HDFC Credit cards पर भी छूट मिल रही है। HDFC Credit card full-swipe transactions पर बंपर छूट मिल रही है। यानी कि इसपर आपको बहुत बढ़िया छूट मिल जाएगा।




