OMAN में नागरिकता पाने के इच्छुक लोगों के लिए अब नियमों में बदलाव कर दिया गया है। ओमान ने अब citizenship को लेकर सख्त नियम लागू किया है। Nationality Law (Royal Decree No. 17/2025) में उन सभी नियमों का जिक्र किया गया है जिसे तोड़ने के बाद किसी भी व्यक्ति से ओमानी नागरिकता वापस ले ली जाएगी।

ऐसा करने पर छीन ली जाएगी नागरिकता
बताते चलें कि Article 23 के तहत अगर कोई Omani nationals विदेशी नागरिकता प्राप्त करता है तो उसकी Omani citizenship छीन जाएगी। इसके साथ ही अगर किसी व्यक्ति को ओमानी महिला से शादी के बाद यह नागरिकता प्राप्त हुई तो शादी तोड़ने के बाद उससे नागरिकता छिन जाएगी। वहीं अगर इस तरह के केस में पिता से नागरिकता छिनती है तो बच्चों की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा।
इस तरह से अगर कोई महिला ओमानी नागरिक से शादी करती है और उसे ओमानी नागरिकता मिलती है तो शादी टूटने के बाद महिला से यह नागरिकता छिन जाएगी। वहीं गंभीर स्थिति में देश के लिए अपमानजनक कार्य करने पर भी सरकार नागरिकता छिन सकती है।




