नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के अनुसार जल्द ही उत्तर प्रदेश के नोएडा में रोजगार मिलेगा आयोजन किया जाएगा जिसमें शामिल होकर युवा नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के नोएडा में 17 फरवरी को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। चुने जाने के बाद युवाओं की नौकरी उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में कंडक्टर के पद पर की जाएगी।

रोडवेज में महिला कंडक्टर की यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है
दरअसल रोजगार मेला के जरिए उत्तर प्रदेश की रोडवेज में नौकरी प्रदान की जा रही है। इसके जरिए महिला कंडक्टर की भर्ती संविदा के आधार पर की जाएगी। महिला उम्मीदवार यूपीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट upsrtc.up.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो उनकी उम्र 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है। आवेदक का मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा में पास होना जरूरी है। आवेदकों के पास CCC का सर्टिफिकेट होना चाहिए। आसानी से तय स्थान पर पहुंच कर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।




