अहमदाबाद सुरक्षा अधिकारियों के द्वारा बम की धमकी के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार को एक अंतरराष्ट्रीय विमान को भारत में बम से उड़ानें की धमकी मिली है। धमकी मिलते ही तुरंत इस मामले में जांच शुरू कर दिया गया है।

भारत में लैंड किया था Flight
बताते चलें कि विमान की लैंडिंग Sardar Vallabhbhai Patel International Airport पर कराई गई थी। पुलिस ने इस मामले में बताया है कि एक IndiGo aircraft जो कि जेद्दा सऊदी से आई थी उसकी लैंडिंग करीब 9:30 AM में कराई गई थी।
जब सभी यात्री फ्लाइट से उतर गए तब एक खत मिला था जिसमें विमान को बम से उड़ानें की धमकी दी गई थी। इसके बाद तुरंत मामले में Ahmedabad City Police, Bomb Detection and Disposal Squad (BDDS), और Central Industrial Security Force (CISF) ने जांच शुरू कर दी। हाल ही में इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। Ministry of Civil Aviation के अनुसार करीब ऐसे 728 मामले हाल फिलहाल में आए हैं।




