आरबीआई के रेपो रेट के बदलाव बैंक के द्वारा भी फिक्स डिपाजिट के ब्याज दरों में बदलाव किया जाता है। फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश किसी भी व्यक्ति के लिए एक सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि इसमें मार्केट के उतार-चढ़ाव या फिर किसी भी तरह के जोखिम शामिल नहीं होता है। वहीं सेविंग अकाउंट में अपना रकम रखने वाले ग्राहकों को भी बढ़िया ब्याज दर मिल रहा है।

RBL Bank हाल ही में किया गया है बदलाव
RBL Bank के द्वारा सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट के ब्याज दरों में 25 basis points (bps) की कटौती की है। नया ब्याज दर 15 फरवरी 2025 से लागू किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि सामान्य नागरिकों को सेविंग अकाउंट पर कितना ब्याज दर मिलेगा।
ऐसे ग्राहक जिन्होंने Rs 10 lakh से लेकर Rs 25 lakh तक जमा किया है उनके सेविंग अकाउंट पर 6.5% interest rate दिया जा रहा है। वहीं Rs 50 crore से लेकर Rs 75 crore तक के सेविंग अकाउंट पर 6% interest rate दिया जा रहा है। Rs 25 lakh से लेकर Rs 3 crore के सेविंग अकाउंट पर 7.5% interest मिल रही है। Rs 3 crore से लेकर Rs 7.5 Crore के सेविंग अकाउंट पर 6.5% ब्याज दर, Rs 7.5 crore से लेकर Rs 50 crore के सेविंग अकाउंट पर 6.25% interest rate मिल रहा है।




