सऊदी में हज तीर्थ यात्रियों के लिए तैयारियां की जा रही हैं। तीर्थ यात्रियों को इस दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखने की बात कही गई है। नियमों के पालन की अपील की गई है। Hajj 2025 के लिए नियम जारी कर दिए गए हैं।

रजिस्ट्रेशन भी कर दिया गया है शुरू
बताते चलें कि Hajj 2025 के लिए मंत्रालय ने Nusuk app के जरिए पंजीकरण शुरू कर दिया है। उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी जिन्होंने अभी तक एक भी बार हज नहीं किया है। वहीं वैलिडिटी की बात करें तो national card या residency permit (iqama) की वैलिडिटी Dhul Hijjah के 10 तारीख तक होगी।
सभी तीर्थ यात्रियों से अपील की गई कि पंजीकरण के समय वह डॉक्यूमेंट को अच्छी तरह भरें। ऐसा नहीं करने पर उनका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इसलिए यह जरूरी है कि सभी डेटा सही हो। इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए। उनका meningitis और seasonal flu का टीका लेना भी जरूरी होगा। तीर्थ यात्रियों से अपील की गई है कि उन्हें सभी नियमों का पालन करना जरूरी है।





