क्रिकेट प्रेमियों के लिए ICC Champions Trophy 2025 काफी खास है क्योंकि दुबई में भारत और पाकिस्तान का मैच होने जा रहा है। अगर आप India-Pakistan Champions Trophy मैच live देखना चाहते हैं तो घर बैठे भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं। दुनिया भर से लोग इस मैच के लिए काफी उत्साहित हैं और Ticket खरीद रहे हैं।
Ticket नहीं ले पाएं हैं तो घर बैठे लाइव देखें मैच
अगर आपने इस मैच का टिकट नहीं लिया है फिर भी इसे घर बैठे आराम से देख सकते हैं। इस मैच को CricLife Max और CricLife Max2 पर देख सकते हैं। STARZPLAY पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी है। स्टार स्पोर्ट्स और JioHotstar ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
कब से शुरू होने वाला है मैच?
यह मैच दुबई के मैदान में होने वाला है। यह मैच भारतीय समयानुसार ढाई बजे से शूर होने वाला है। दो बजे टॉस कराया जाएगा जिसके बाद मैच शुरू होगी। भारत को मैच जीताने के लिए कई क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ पिच पर हवन आदि भी किया जा रहा है। इस मैच को लेकर लोगों के खासा उत्साह है। वहीं आज रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में लोग अपने घरों में हैं और क्रिकेट का लुत्फ उठाने को तैयार बैठे हैं।
वहीं अगर आप दुबई में हैं तो Mahi Cafe, Al Nahda, TJ’s, Taj JLT, Vox, Reel Cinemas, The Permit Room, Mankhool, Tipsy Tikka, Sheikh Zayed Road, Freddy Sports Bar जैसे स्थान पर जाकर लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।