UAE Golden Visa प्रवासियों के लिए काफी लाभकारी है। दरअसल इस वीजा की वैधता 10 साल की होती है इसलिए प्रवासी इसके लिए आवेदन करना पसंद करते हैं। ऐसे लोग जो संयुक्त अरब अमीरात में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं वह भी इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। एक तय लिमिट से अधिक रकम के लिए इन्वेस्टमेंट करने वाले प्रवासी को वीजा के लिए आवेदन की अनुमति दी जाती है।

Dh2 million से अधिक के निवेश पर मिलता है वीजा
ऐसी बिजनेसमैन जिन्होंने यूएई में Dh2 million या इससे अधिक का लगातार निवेश किया है वह आसानी से इस वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा यूएई में ऐसी कई वीजा सर्विस प्रदान की जाती है जिसमें प्रवासियों को लॉन्ग टर्म रेजिडेंसी वीजा की सेवा मिलती है। इसके जरिए कुछ प्रोफेशनल को बेसिक सैलरी और बिजनेस इन्वेस्टमेंट के आधार पर वीजा प्रदान किया जाता है। वीजा की लोक प्रियता को देखते हुए अधिकारियों के द्वारा आवेदन प्रक्रिया को भी आसान किया गया है।
इस लिस्ट में property buys, skilled professionals, retirees के साथ टॉप यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट्स को भी शामिल किया गया है। अगर कोई यूनिवर्सिटी ग्रैजुएट्स आवेदन करना चाहता है तो उन्हें यूनिवर्सिटी से रिकमेंडेशन लेटर या accredited graduation certificate आदि सबमिट करना होगा।




