शुक्रवार की सुबह नेपाल में आए भूकंप के कारण बिहार और बंगाल में भी झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई है। उत्तर भारत में लगातार मिल रहे इस तरह के झटके के कारण लोग काफी डरे हुए हैं। हालांकि इससे किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं है लेकिन फिर भी यह चिंता का विषय जरूर है।

तिब्बत और चीन के भी कुछ इलाकों में महसूस किए गए हैं झटके
बताते चलें कि नेपाल में आए 5.5 तीव्रता की भूकंप के झटके बिहार, बंगाल सहित तिब्बत और चीन के भी कुछ इलाकों में महसूस किए गए हैं। मुज़फ्फरपुर के व्यक्ति ने बताया कि जब वो सब सो रह थे तब अचानक ही उनका बेड हिलने लगा, जिससे वह घबरा गए और उठकर तुरंत घरों से बाहर आ गए।
कई लोगों को बेड के साथ पंखे, खिड़की और अन्य वस्तुएं भी हिलती हुई दिखी हैं। लोगों का कहना है कि वह पहले तो काफी डर गए थे लेकिन बाद में इससे किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है।





