गुरुवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर Civil Aviation यूनियन मंत्री Ram Mohan Naidu के द्वारा UDAN Yatri Cafe का उद्घाटन किया गया है। यह कैफे फैसिलिटी वाली पहल पूरे देश में विस्तारित की जा रही है ताकि लोगों की इससे मदद की जा सके। लोगों की डिमांड को देखते हुए धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जा रहा है।

चेन्नई एयरपोर्ट पर बेहद ही कम कीमत में मिलेगा खाद्य पदार्थ
दरअसल यह कैफे चेन्नई एयरपोर्ट के T1 domestic terminal के pre-check area में स्थित है जहां काफी कम कीमत में यात्रियों को खाद्य पदार्थ प्रदान किया जाएगा। इस कैफे में यात्रियों को hygienic refreshments की व्यवस्था होगी। जैसे कि Rs 10 में वॉटर बॉटल, Rs 10 में चाय, Rs 20 में कॉफी, Rs 20 का समोसा और Rs 20 में मिठाई।
दरअसल हवाई सेवाओं को सभी के लिए अफॉर्डेबल बनाने के लिए कदम उठाया गया है। इस तरह के कैफे को पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर मिलान किया गया था जिसके बाद याद टीम उसके काफी डिमांड बढ़ी। यात्रियों के लिए Digi Yatra और Trusted Traveler Program E-gates की भी सुविधा दी जा रही है।





