दुबई में Roads and Transport Authority (RTA) ने कहा है कि Stadium Metro Station के पास एक नया बस स्टेशन शुरू किया गया है। इस बस स्टेशन को नए अपग्रेड के साथ लॉन्च किया गया है। इससे शहर में आवागमन करने वाली यात्रियों को काफी आसानी होगी और उन्हें यात्रा में बेहतर ट्रैवल ऑप्शन मिल सकेंगे।

यात्रियों के लिए बेहतर ट्रैवल ऑप्शन
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि यह Stadium Bus Station यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगा और Al Nahda और Al Qusais areas के बीच एक बेहतर लिंक के तौर पर काम करेगा।
इसकी मदद से यात्रियों के टाइम की बचत हो सकेगी और उन्हें अलग-अलग स्थान पर यात्रा में भी कोई दिक्कत नहीं होगी। इस रूट पर 10 designated bus stops उपलब्ध है। इसके साथ ही बस स्टेशन पर TVM और एक NOI card top-up machine भी है। वहीं यहां traffic signs, pedestrian crossings और ट्रांसपोर्ट इन्फो स्क्रीन की भी सुविधा मिल सकेगी।




