महिलाओं के लिए ट्रिपल तलाक अभिशाप है। इसकी वजह से कई जिंदगियां बर्बाद हो जाती है। एक बार फिर से इसी तरह का घटना सामने आया है। केरल की Kasaragod में रहने वाली महिला ने अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि विदेश रहने वाले पति ने फोन पर ही तलाक दे दिया है।

WhatsApp voice message पर दिया तलाक
बताते चलें कि इस बात की जानकारी दी गई है कि 21 वर्षीय महिला का पति Abdul Razak अभी फिलहाल यूएई में काम करता है और मूल रूप से Nellikatta का रहने वाला है। उसने 21 फरवरी को WhatsApp के वॉयस नोट पर तलाक दे दिया है।
पीड़िता का कहना है कि दहेज के लिए उसका पति सहित सास और नन्द भी प्रताड़ित करती थी। महिला का कहना है कि बिना खाना के उसे रूम में बंद कर दिया जाता है। साथ ही गंभीर रूप से मानसिक प्रताड़ना दी जाती है। महिला ने पिता ने कहा है कि आरोपी ने उनके साथ Rs 12 lakh का फ्रॉड किया है। शिकयत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।




