संयुक्त अरब अमीरात के Fujairah में गलत तरीके से वाहन चलाने वाले आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। Fujairah Police के द्वारा रमजान के दौरान लापरवाही से वाहन चला रहे आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

लगाया जाएगा जुर्माना
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति लापरवाही से वाहन चलाता है तो उस पर Dh1,000 का जुर्माना लगाया जाएगा और four black points की भी सजा दी जाएगी। यूएई अधिकारियों के द्वारा Federal Traffic Law के पालन की अपील की गई है। वहीं इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपी अचानक से लेन चेंज कर देते हैं।
अचानक से लेन चेंज करना है कानूनन अपराध
इस बात की जानकारी दी गई है कि अचानक से लेन चेंज करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। Ministry of Interior (MoI) के अनुसार यातायात हादसे के कारण पिछले साल 384 वाहन चालकों की जान चली गई है।




