आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा। इसी से संबंधित आरटीआई के द्वारा नई जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि यात्रियों को वेन्यू पर जाने में किस तरह की परेशानी ना हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा।

क्रिकेट प्रेमियों को प्रदान की जाएगी निशुल्क बस सेवा
बताते चले की आरती के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि क्रिकेट प्रेमियों को निशुल्क बस सेवा की सुविधा प्रदान की जाएगी। सुबह 10am से ही यात्रियों को वेन्यू पर ले जाना शुरू कर दिया जाएगा। वहीं यात्रियों को अभी सलाह दिया गया है कि उन्हें अपना वाहन Centrepoint, e&, या Jabal Ali metro stations पर पार्क करना चाहिए।
फिर उन्हें Dubai Metro से Jumeirah Golf Estates तक जाकर निधियों बसें पकड़नी होंगी। यह सलाह दिया गया है कि जिन लोगों ने टिकट खरीद लिया है उन्हें स्टेडियम के नियमों से अवगत हो जाना चाहिए। दुबई पुलिस ने सभी से इन नियमों के पालन की अपील की है। Dubai Event Security Committee का कहना है कि सभी सुरक्षा व्यवस्था सख्त है। अगर आपने टिकट नहीं लिया है तो CricLife Max, CricLife Max2, या STARZPLAY पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।


