दुबई में आयोजित मेगा ड्रॉ में एक प्रवासी ने Dh1 million जीत लिया है। Dubai Shopping Festival की वार्षिक 30th anniversary पर एक दुकानदार को यह बड़ी जीत हासिल हुई है। इस ड्रॉ का आयोजन Dubai Festivals and Retail Establishment (DFRE) के द्वारा किया गया था।

Ali Eisa Mohamed ने जीत लिया यह बड़ा ईनाम
बताते चलें कि यूएई नागरिक Ali Eisa Mohamed ने अपने DIB Visa card से शॉपिंग की थी। Ali ने बताया कि इसकी शुरुआत के साथ ही वह इसमें भाग लेना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह जीत उनके लिए इसलिए भी मायने रखती है क्योंकि वह दुबई इस्लामिक बैंक से करीब पिछले 35 सालों से सेवा ले रहे हैं। उनका कहना है कि अपने करियर का सबसे पहला अकाउंट उन्होंने इसी बैंक के साथ खोला था।
DIB ने कहा है कि वह ऐसे पहल को हमेशा सपोर्ट करते रहेंगे जिसकी मदद से लोगों को अधिक गिफ्ट प्राप्त करने का अवसर मिले। Ali इतनी बड़ी रकम जीतकर काफी खुश हैं।





