नया स्मार्टफोन खरीदने की इच्छुक ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। रियलमी जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन ‘रियलमी P3 अल्ट्रा’ लॉन्च करने वाला है। कहा गया है कि इस स्मार्टफोन को 19 मार्च को लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 OIS कैमरा मिलेगा।
क्या होंगे इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्पले का रेजोल्यूशन 2392 ×1080 पिक्सल है। इसमें सेल्फी और और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का सेंसर दिया गया है। वहीं 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX896 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 80W का चार्जर और 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 3 चिपसेट है।
इस स्मार्टफोन को नेपच्यून ब्लू औरओरियो रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। इस स्मार्टफोन को 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाईन भी खरीदा जा सकता है।