दुबई में डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने की सेवा शुरू कर दी गई है। Dubai Health Authority (DHA) के द्वारा डिजिटल सर्टिफिकेट को लॉन्च कर दिया गया है। इसकी मदद से माता पिता अपने बच्चे के लिए बर्थ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
तीन भाषाओं में जारी किया जाता है बर्थ सर्टिफिकेट
बताते चलें कि यह बर्थ सर्टिफिकेट Arabic, English, और Urdu जैसे भाषा में लॉन्च किया जाएगा। यह यह सेवा ऑनलाइन ही प्रदान की जा सकेगी इसके लिए कस्टमर सर्विस सेंटर जाने की जरूरत भी नहीं होगी। दुबई में अस्पतालों के द्वारा बर्थ नोटिफिकेशन और संबंधित डॉक्युमेंट ऑनलाइन ही सबमिट किया जा रहा है।
पैरेंट्स इस प्रक्रिया को DHA’s website से पूरा कर सकते हैं। कितनी कॉपी चाहिए यह चुन सकेंगे और आनलाईन पेमेंट भी कर सकेंगे। लेकिन अगर इस प्रक्रिया में किसी तरह की परेशानी सामने आती है तो DHA’s customer service centre से मदद ली जा सकती है। सेवाएं ऑनलाईन हो जाने से पेरेंट्स को दिक्कत नहीं होगी।