कोरोना नियम उल्लंघन के मामले में पकड़ा गया है
सैकड़ो लोगों को कोरोना नियम उल्लंघन के मामले में पकड़ा गया है। अबू धाबी मिडिया ऑफिस के मुताबिक उन्हें अबू धाबी के Emergency, Crisis and Disasters Prosecution में भेज दिया गया है।
47 लोगों पर पार्टी आयोजन का आरोप लगा है
बताते चलें कि 47 लोगों पर पार्टी आयोजन का आरोप लगा है वहीँ 1,641 लोगों पर पार्टी में शामिल होने का आरोप लगा है। पुलिस ने बताया कि पार्टी आयोजक पर Dh10,000 का जुर्माना वहीँ पार्टी में शामिल होने वाले पर इसका आधा का जुर्माना लगाया जाएगा।
सभी तरह के जाँच किए जा रहें हैं, शिकायत की अपील
वैसे तो अधिकारियों के द्वारा सभी तरह के जाँच किए जा रहें हैं लेकिन अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसकी शिकायत toll-free number, 800 2626, text message 2828, ईमेल aman@adpolice.gov.ae या My Safe Society app के द्वारा करने की अपील की गई है।