ओमान के मस्कट में गोवा पर्यटन के साथ एक रोडशो का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। इसकी मदद से प्रमुख पर्यटन स्थल को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में गोवा पर्यटन विकास निगम (GTDC) के प्रबंध निदेशक श्री कुलदीप अरोळकर और ओमान के travel and hospitality industry के प्रमुख स्टेकहोल्डर भी शामिल रहें।

कई और लोगों ने लिया हिस्सा
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि TTAG अध्यक्ष श्री जैक सुखीजा के नेतृत्व में ट्रैवल ट्रेड एसोसिएशन के सदस्य भी शामिल हुए। इसमें यात्रियों को बेहतर टूर सुविधा प्रदान करने की बात कही गई है। इको-पर्यटन सर्किट और वेलनेस टूरिज्म, एडवेंचर टूरिज्म तथा सांस्कृतिक विरासत आदि को बढ़ावा दिया जाएगा।
माननीय पर्यटन मंत्री Shri Rohan A. Khaunte ने कहा है कि गोवा अब सिर्फ अपने समुद्र तटों तक ही सीमित नहीं है। यहां पर पर्यटन को विस्तार मिला है। अब wellness tourism, adventure tourism, और cultural heritage experiences की भी अपनी खूबसूरती देखने को मिलती है।




