Punjab Vigilance Bureau (VB) के द्वारा Regional Transport Authority (RTA) offices और driving test centres में जांच की गई है। सोमवार को अधिकारियों के द्वारा बताया गया है इस जांच अभियान के दौरान करीब 24 लोगों को फ्रॉड के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

घूसखोरी के आरोप में किया गया है गिरफ्तार
जांच करने अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि इस जांच अभियान के दौरान घूसखोरी के आरोप में 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 16 FIRs दर्ज किए गए हैं। आरोपियों के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस, ड्राइविंग टेस्ट और दूसरी सेवाओं के लिए नागरिकों से पैसे वसूले जा रहे थे।
कई स्थानों पर अचानक से की गई छापेमारी
यह कहा गया है कि कई स्थानों पर अचानक से छापेमारी की गई ताकि यह जांच किया जा सके कि वहां पर सही से काम हो रहा है या नहीं। मुख्यमंत्री के Anti-Corruption Action Line के द्वारा बड़ी संख्या में कंप्लेन मिल रही थी जिसके बाद जांच शुरू की गई थी। पब्लिक ऑफिस से करप्शन को हटाने के लिए यह छापेमारी की गई है।




