ओमान में Ministry of Commerce, Industry and Investment Promotion अधिकारियों के द्वारा अलग अलग इलाकों में जांच की जा रही है। अधिकारियों के द्वारा इस जांच अभियान में 35000 से भी अधिक प्रतिष्ठान के लाइसेंस को रद्द किया गया है।

35,778 commercial registrations को किया गया रद्द
बताते चलें कि अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि डिपार्टमेंट के द्वारा 35,778 commercial registrations को रद्द किया गया है। यह जांच अभियान मार्केट के बेहतर रेगुलेशन के लिए किया गया था। यहां पर नियम उल्लंघन की जांच की जा रही थी।
अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान यह जांच की गई कि पिछले दो दशकों में कितनी कंपनियों को बंद किया गया है और कितनों का लाइसेंस एक्सपायर हुआ है। पहले चरण में करीब 3,415 commercial registers को कैंसिल किया गया है। इस दौरान यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि नियमों का अच्छी तरह पालन हो और मार्केट का रेगुलेशन बेहतर तरीके से हो।




