गुरुवार को भारत में Vivo V50e को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB RAM और कई तरह के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस स्मार्टफोन को कंसीडर कर सकते हैं।

क्या हैं Vivo V50e के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.77-inch full-HD+ (1,080×2,392 pixels) quad-curved AMOLED display दिया गया है। इसका डिस्पले 120Hz refresh rate, 300Hz touch sampling rate, 1,800nits की पीक ब्राइटनेस, 2,160Hz PWM dimming rate के साथ HDR10+ सपोर्ट और Diamond Shield Glass protection दिया गया है।
इसमें 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS2.2 स्टोरेज वेरिएंट दिया गया है। इसमें 3 साल का OS upgrades और 4 साल का सिक्योरिटी अपग्रेड मिलता है। 90W wired fast charging सपोर्ट के साथ 5,600mAh की बैटरी दी गई है। 50-megapixel front camera दिया गया है।
8GB + 128GB option की कीमत Rs. 28,999 और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत Rs. 30,999 दी गई है। Pearl White और Sapphire Blue कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 17 अप्रैल से इसकी खरीद दारी शुरू हो जाएगी।





