कोरोना से दिए गए बचाव के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहा था
आए दिन दुकानों पर पाबंदी लगाई जा रही है ताकि कोरोना पर लगाम लगाया जा सके। एक कम्पनी को शारजाह की Emergency, Crisis and Disasters Management Committee ने बंद कर दिया है। उस पर आरोप है कि वह कोरोना से दिए गए बचाव के लिए नियमों का उल्लंघन कर रहा था।
शिकायत के लिए यहां करें संपर्क
जांच टीम Sharjah Economic Development Department कि साथ मिलकर जगह-जगह छापा मार रही हैं ताकि नियमों का उल्लंघन करने वालों को पकड़ा जा सके। वहीं यह भी साफ कर दिया गया है कि नियम का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उल्लंघन की शिकायत दर्ज कराने के लिए 901 पर कॉल या covid19@shjpolice.gov.ae पर ईमेल करें।