अब भारत से शारजाह के लिए रविवार को भी उड़ानें भरी जाएंगी
Air India express के तरफ सी आई खबर के मुताबिक अब भारत से शारजाह के लिए रविवार को भी उड़ानें भरी जाएंगी।
अब हर मंगलवार और रविवार को उड़ाने उपलब्ध होंगी
बताते चलें कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी है कि भारत के वाराणसी से शारजाह के लिए अब हर मंगलवार और रविवार को उड़ाने उपलब्ध होंगी। यह नियम मार्च 2021 तक लागू रहेगा। रविवार की फ्लाइट कल यानी कि 14 फरवरी से शुरू हो जाएगी। वहीं यह भी कहा गया है कि भारत से यूएई के लिए मार्च 2021 तक फ्लाइट की बुकिंग उपलब्ध है।