Dubai: भीषण गर्मी को देखते हुए सऊदी अरब में सरकार की ओर से धूप में काम करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राष्ट्रीय व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य परिषद (National Council for Occupational Safety and Health) की तरफ से ये ऐलान किया गया है. सऊदी अरब की तमाम कंपनियों और प्रतिष्ठानों को निर्देश दिए गए हैं 15 जून 2025 से लेकर 15 सितंबर 2025 तक विदेशी मजदूरों से धूप में काम ना करवाया जाए. दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक ये प्रतिबंध लागू रहेगा.
12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक काम पर रहेगा प्रतिबंध
राष्ट्रीय व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य परिषद (National Council for Occupational Safety and Health) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक कोई भी मजदूर सीधे धूप में काम नहीं करेगा. मजदूरों के स्वास्थ्य सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है. सऊदी अरब में गर्मियों के दौरान तापमान अत्यधिक बढ़ जाता है, जिससे श्रमिकों की जान और सेहत पर खतरा बना रहता है.
नियम का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाही
यदि कोई कंपनी और प्रतिष्ठान इस नियम का उल्लंघन करते हुए मजदूरों से धूप में काम करवाता हुआ पाया जाएगा तो उस पर कठोर कार्रवाही होगी और साथ ही साथ भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा. इसलिए तमाम कंपनियों और प्रतिष्ठानों को इस नियम का पालन अनिवार्य रुप से करना जरुरी है.




