हाल ही में UAE वर्क वीजा को लेकर नयी जानकारी सामने आयी है. इस जानकारी के अंतर्गत यदि आप UAE में हैं तो आपको वीजा लगाने में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. फिर चाहे आप वहां पर विजिट वीजा, कैंसिल या ग्रेस पीरियड वीजा पर हों. अब अबूधाबी और दुबई में वीजा को लेकर प्रोसेस आसान हो गया है.
वीजा कोटा होना जरुरी
वर्क वीजा के लिए कंपनी के पास वीजा कोटा का होना बहुत जरुरी है. यदि आपके पास कोटा नहीं है तो फिर किसी भी हाल में वीजा नहीं लगेगा फिर चाहे आपके पास किसी भी देश की नागरिकता क्यों ना हो. अब विजिट वीजा से वर्क वीजा भी बदलाव हो सकता है. इसके लिए पहले HR और PRO डॉक्यूमेंट नहीं ले रहे थे, लेकिन अब वीजा अप्लाई हो रहा है.
जानिए विजिट वीजा की ताजा जानकारी
यूएई का पांच साल का मल्टीपल एंट्री फैमिली वीजा, फ्रेंड्स और रिलेटिव्स वीजा अब आसानी से मिल रहा है. पाकिस्तान से भी 1 या 2 महीने का वीजा मिल रहा है. लेकिन 25 से 45 साल की उम्र वालों को रिजेक्शन का रिस्क हो सकता है. इसलिए ध्यान रखें कि ऐसे एजेंट को चुनें जो वीजा रिजेक्ट होने पर फीस वापस कर दे.
वीजा एप्लिकेशन में हुई बढ़ोतरी
बकरीद के बाद से वीजा अप्रूवल में तेजी देखने को मिल रही है. दुबई, शारजाह, अबूधाबी, रास अल खैमाह से वीजा मिल रहे हैं. हालांकि फुजैरा से वीजा लेने की अभी सलाह नहीं दी जाती है.




