हॉलीवुड एक्टर जेरार्ड बटलर ने सऊदी अरब के अलउला की जमकर तारीफ करते हुए उसे अपना फेवरिट डेस्टिनेशन बताया. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लिए अब सऊदी अरब खुल रहा है और अलउला इसका सबसे खूबसूरत उदाहरण है. इस शहर में प्राकृत्तिक सुंदरता और इतिहास का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है.
कुछ साल पहले तक, सऊदी अरब में सिनेमा देखना असंभव लगता था लेकिन आज यह एक शानदार हकीकत बन चुका है — रेड कार्पेट इवेंट, उत्साहित प्रशंसक, फिल्मी उपलब्धियाँ और Gerard Butler जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों की मौजूदगी इसके सबूत बन चुके हैं.
स्कॉटलैंड के अभिनेता गेरार्ड बटलर, जो 300, Olympus Has Fallen, और How to Train Your Dragon जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, हाल ही में The Hidden World फिल्म के क्षेत्रीय प्रीमियर के लिए रियाद आए थे. उनका यह दौरा सिर्फ प्रचार के लिए नहीं था — इसमें एक अपनापन, उद्देश्य और उस क्षेत्र के लिए प्रशंसा दिखाई दी जो अब अपनी खुद की सिनेमा की कहानी लिख रहा है.
हमेशा से सऊदी अरब आने चाहते थे जेरार्ड बटलर
एक इंटरव्यू के दौरान जेरार्ड बटलर ने कहा कि मैं हमेशा से ही सऊदी अरब में आना चाहता था. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नेतृत्व में सांस्कृतिक और आर्थिक सुधार योजना ‘विज़न 2030’ के तहत 2018 में सिनेमाघरों पर अपने 35 साल के प्रतिबंध को हटा दिया. उन्होंने इस बदलाव को उस वक्त अनुभव किया जब वो अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म कंधार की शूटिंग करने अलउला में आए थे. उन्होंने कहा कि कंधार की शूटिंग के दौरान अलउला में मुझे अपनापन महसूस हुआ. मुझे अलउला बहुत ज्यादा पसंद आया.
सऊदी अरब के लोग जमकर करते हैं मेहमाननवाजी
जेरार्ड बटलर का कहना है कि सऊदी अरब के लोग जमकर मेहमाननवाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जानकर ये बहुत अच्छा लगा कि यहां के लोग सिनेमा में दिलचस्पी रखते हैं. मैं चाहता हूं कि दुनिया के बाकी हिस्सों में भी ऐसा ही हो, क्योंकि ऐसा ही होना चाहिए.




