दो दिनों की बढ़ोतरी के बाद आज दुबई में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. इस हफ्ते के शुरुआत से सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

दुबई में 24 कैरट सोने की कीमत की बात की जायें तो आज भारतीय रुपए में 93433 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. वहीं एक दिन पहले गोल्ड 93841 रुपए 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. जबकि आज 22 कैरट सोने के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है. दुबई में 22 कैरट सोने के दाम 86564 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं एक दिन पहले 86855 रुपए प्रति 10 ग्राम था. दुबई में आज 18 कैरेट सोने की कीमत 70834 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि एक दिन पहले 71067 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

गौरतलब है कि अमेरिका की कमजोर आर्थिक स्थिति और वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रमों का असर सोने की कीमत पर भी देखने को मिल रहा है. अमेरिका में जारी स्थिति की वजह से सोने की कीमत पर इसका सीधा असर पड़ रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत पर भी इसका प्रभाव दिख रहा है.




