फिर से सभी सेक्टर में पाबंदियां लगाई जा रहीं हैं
कोरोना के बिगड़ते हालात को देखकर फिर से सभी सेक्टर में पाबंदियां लगाई जा रहीं हैं। दुबई में हर तरफ जाँच प्रक्रिया जारी है। इस जाँच प्रक्रिया के दौरान सैकड़ों चेतावनी और जुर्माने जारी किए गए हैं। इतना ही नहीं कई प्रतिष्ठानों को बंद भी किया गया है।
62 प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया
बता दें कि सोमवार को दुबई टूरिज्म ने बयान जारी कर बताया कि पिछले साल करीब 41,000 जाँच किए गए जिनमें 1,094 उल्लंघन के मामले और 62 प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया गया। 49 inspectors ने इस काम के पीछे अपना जान लगा दिया। Restaurants, hotels, cafes, commercial yachts, boats, vacation homes, desert camps सभी प्रतिष्ठानों की जाँच की गई।