यूएई से कॉमनवेल्थ ऑफ इंडिपेंडेंट स्टेट्स (CIS) देशों और जॉर्जिया की ओर होने वाला आउटबाउंड टूरिज्म गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है. ईरान और इजराइल के बीच चल रहे तनाव के कारण पर्यटकों का रुझान तेजी से गिरा है. ट्रैवल एजेंटों का कहना है कि फ्लाइट कैंसिलेशन, रूट डायवर्जन और लोगों के बीच बढ़ते डर के कारण बुकिंग में तेजी से गिरावट देखने को मिली है.
एक एजेंट ने कहा कि लोग जॉर्जिया, आर्मेनिया या CIS देशों की यात्रा अब टाल रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं एयरस्पेस बंद ना हो जाए या फ्लाइट फंस ना जाए.
प्रभावित देश
-
जॉर्जिया
-
आर्मेनिया
-
अज़रबैजान
-
कजाकिस्तान
-
उज़्बेकिस्तान
-
ताजिकिस्तान
-
किर्गिस्तान
लोगों में बढ़ा डर का माहौल
स्मार्ट ट्रैवल्स के चेयरमैन आफी अहमद ने पुष्टि की है कि CIS देशों (जैसे कज़ाखिस्तान, अज़रबैजान, आर्मेनिया) और जॉर्जिया जैसे वीजा-फ्री देशों के टूर में काफी बड़ी गिरावट देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि कई फ्लाइट्स रद्द हो गई हैं और वीजा-फ्री टूरिज्म में गिरावट आई है. लोग डरे हुए हैं और बहुत जरूरी होने पर ही यात्रा कर रहे हैं. अहमद ने कहा लोगों को डर लग रहा है कि अगर हालात और बिगड़ते हैं तो वो यूएई से वापस नहीं लौट पायेंगे. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों ने लोगों के डर को और भी अधिक बढ़ा दिया है.
आफी अहमद ने कहा कि जब तक संघर्ष बढ़ने के संकेत मिलते रहेंगे, तब तक क्षेत्रीय हवाई यातायात का निलंबन लगभग तय है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस अस्थायी तौर पर अपने विमानों और स्टाफ को तो पुनः तैनात कर सकती हैं, लेकिन यात्रियों के लिए खासतौर पर इराक, जॉर्डन और सीरिया जैसे देशों में विकल्प सीमित होते जा रहे हैं.




