गुरुवार की शाम गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट ने ईंधन की गंभीर कमी के चलते ‘मेडे’ (Mayday) कॉल जारी की और बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की. बताया जा रहा है कि इस एयरबस A321 विमान (फ्लाइट संख्या 6E-6764) में कुल 168 यात्री सवार थे.
विमान ने गुवाहाटी से शाम 4:40 बजे उड़ान भरी थी और शाम 7:45 बजे के आसपास चेन्नई में उतरने की कोशिश की. हालांकि, लैंडिंग के समय पायलट को रनवे पर समस्याएं महसूस हुईं और उसने “गो-अराउंड” (फिर से उड़ान भरना) का निर्णय लिया. इसके बाद विमान ने बेंगलुरु की ओर रुख किया. बेंगलुरु से तकरीबन 35 मील दूर पायलट ने ईंधन की स्थिति को बेहद गंभीर पाते हुए ‘मेडे’ कॉल घोषित की, जो कि किसी भी आपात स्थिति में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय चेतावनी होती है. फ्लाइट ने बेंगलुरु एयरपोर्ट पर रात 8:20 बजे सुरक्षित लैंडिंग की. गनीमत यह रही कि इस दौरान सभी यात्री सुरक्षित रहे.
DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि विमान को इस स्थिति में कैसे पहुंचना पड़ा और भविष्य में ऐसे मामलों को कैसे रोका जाए.
पायलटों को किया गया निलबिंत
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग से पहले विमान के गो-अराउंड (उतरने की कोशिश के बाद दोबारा उड़ान भरना) के दौरान यात्रियों ने एक तेज़ और अचानक ऊंचाई पर चढ़ाई महसूस की, जिससे विमान के अंदर अफरा-तफरी मच गई. कई यात्रियों ने इसे बहुत ही डरावना पल बताया और कहा कि उन्हें अपनी जान को लेकर गंभीर चिंता हुई.
विमान की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट अधिकारियों को तुरंत अलर्ट किया गया. लैंडिंग से पहले ही मेडिकल और फायर सर्विस टीमें स्टैंडबाय पर थीं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके. घटना के बाद प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों पायलटों को फिलहाल ड्यूटी से हटा दिया गया है और जांच पूरी होने तक वे उड़ान संचालन से बाहर रहेंगे. हालांकि, इंडिगो की ओर से इस कार्रवाई की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है.
एक और इंडिगो फ्लाइट में तकनीकी खराबी, उड़ान के बीच लौटना पड़ा चेन्नई
इंडिगो एयरलाइंस के लिए एक और चिंता की खबर सामने आई है. शुक्रवार को चेन्नई से मदुरै जा रही एक इंडिगो फ्लाइट को उड़ान के दौरान तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ा, जिसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से चेन्नई एयरपोर्ट लौटाया गया. सूत्रों के अनुसार, विमान में 68 यात्री सवार थे और तकनीकी समस्या सामने आते ही पायलट ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत वापसी का फैसला लिया. सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया.
हालांकि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह घटना एक दिन पहले की ईंधन आपात स्थिति वाली घटना के बाद सामने आई है, जिससे इंडिगो की परिचालन सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.




