यूएई में जल्द ही भारतीय यात्री यात्रा के दौरान सिर्फ पासपोर्ट और मोबाइल फोन से ही भुगतान कर सकेंगे। अब उन्हें अपने साथ कैश, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या अलग-अलग पेमेंट ऐप्स ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
दुबई में भारत के कॉन्सुल जनरल सतीश कुमार सिवन ने बताया कि आने वाले समय में सभी ज़रूरी फाइनेंशियल टूल्स (जैसे बैंक अकाउंट, भुगतान प्रणाली आदि) को UPI (Unified Payments Interface) में जोड़ा जाएगा, ताकि भारतीय लोग विदेशों में भी आसान और सुरक्षित डिजिटल भुगतान कर सकें। उन्होंने बताया कि यह पहल सीमाओं के पार आवाजाही और भुगतान को आसान बनाने खासतौर पर भारतीयों के लिए यह पहल की जा रही है।
दुबई में गुरुवार को आयोजित एक कार्यक्रम में सतीश कुमार सिवन ने कहा कि अब सब कुछ आसान किया जाएगा। इसका मतलब है कि पहचान (Identity) और फाइनेंशियल टूल्स को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पहल NPCI International द्वारा शुरू की गई है, जिसका मकसद है UAE में UPI की स्वीकार्यता बढ़ाना। फिलहाल यूएई में Lulu हाइपरमार्केट और Dubai Duty Free जैसे बड़े रिटेल स्टोर्स अब UPI पेमेंट स्वीकार कर रहे हैं।




