अब UAE में बैंकिंग सुरक्षा को मज़बूत करने के लिए बड़ा बदलाव किया जा रहा है। 25 जुलाई शुक्रवार से बैंकों ने यह प्रक्रिया शुरू कर दी है कि अब ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए SMS या ईमेल के जरिए भेजे जाने वाले OTP (वन-टाइम पासवर्ड) बंद कर दिए जाएंगे।
UAE सेंट्रल बैंक की नई गाइडलाइन के मुताबिक, सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को मोबाइल ऐप पर आधारित ऑथेंटिकेशन (सत्यापन) की तरफ शिफ्ट करना होगा – चाहे वो देश के अंदर का ट्रांजैक्शन हो या अंतरराष्ट्रीय। पहले ज्यादातर लोग SMS या ईमेल से OTP लेकर ही ट्रांजैक्शन करते थे, लेकिन अब साइबर अपराध जैसे सिम-स्वैपिंग और फिशिंग के बढ़ते खतरे को देखते हुए इस पुराने तरीके को हटाया जा रहा है।
2026 तक SMS और ईमेल OTP पूरी तरह बंद हो जायेंगे बंद
यह बदलाव धीरे-धीरे लागू होगा और मार्च 2026 तक SMS और ईमेल OTP पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। अब ट्रांजैक्शन की पुष्टि मोबाइल बैंकिंग ऐप के ज़रिए की जाएगी, जिसमें ज्यादा सुरक्षित तकनीकें इस्तेमाल होंगी। एक बैंक के प्रवक्ता ने बताया, “UAE सेंट्रल बैंक के निर्देश के अनुसार, अब OTP SMS या ईमेल से नहीं आएगा। ग्राहक अब अपनी बैंक की स्मार्ट ऐप में ‘Authentication via App’ ऑप्शन चुनकर आसानी से ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं।”
UAE के डिजिटल बदलाव का हिस्सा
यह बदलाव UAE की बड़ी योजना का हिस्सा है, जिसका मकसद है देश की वित्तीय व्यवस्था को आधुनिक बनाना और डिजिटल बैंकिंग में लोगों का भरोसा बढ़ाना। हालांकि जो ग्राहक पुराने तरीके से SMS या ईमेल से OTP पाने के आदी हैं, उन्हें शुरुआत में कुछ दिक्कत हो सकती है, लेकिन बैंक ग्राहकों से कह रहे हैं कि वे अपनी मोबाइल ऐप को अपडेट करें और ऐप के अंदर दिए गए नए ऑथेंटिकेशन फीचर्स का इस्तेमाल शुरू करें।
फिलहाल कुछ ग्राहकों के लिए SMS और ईमेल OTP की सुविधा जारी रहेगी, लेकिन अगले 20 महीनों में इन्हें पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा और सिर्फ ऐप-बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम ही लागू होगा, जो ज़्यादा सुरक्षित माना जा रहा है।




